

उत्तर प्रदेश के फ़िरोज़ाबाद ज़िले से त’आल्लुक़ रखने वाले मुन्तज़िर फ़िरोज़ाबादी का अस्ल नाम अनंत भारद्वाज है। अपनी शुरूआती तालीम पूरी करके मेरठ शहर से B.Tech. की और जालंधर शहर से M.Tech की डिग्री ले चुके हैं। परिवार के लोग चाहते हैं कि प्रसाशनिक सेवा में जाएँ लेकिन इनका दिलो-दिमाग़ अदब के अलावा कहीं लगता ही नहीं। पिछले कुछ सालों से मथुरा के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। शायरी करते हैं और कभी-कभी मुशायरों एवं कवि-सम्मेलनों में शिरकत भी। जौन एलिया साहब को अपनी ज़िंदगी में वह अदद जगह देते हैं कि उनकी सुब्ह जौन के शेर से होती है। कहीं-कहीं वे जौन को अपनी शायरी में भी ले आते हैं -हमको है इश्क़ उससे जो है ‘जौन एलिया’यानी कि आपके कोई क़ाबिल न होंगे हम.
- Choosing a selection results in a full page refresh.
- Opens in a new window.