मुंशी प्रेमचंद जी के बारे में कुछ भी लिखना या कहना सूरज को दिया दिखाने जैसा होगा। मुंशी प्रेमचंद को अगर आज की भाषा में कहूं तो वो लेखकों के Allrounder थे। हर शैली में उन्होंने रचनायें लिखी हैं और सभी एक से बढ़कर एक हैं। आज मैंने उनके लेखों और कहानियों में से उन चुनिंदा कहानियों का संग्रह किया है जिसमें मुंशी जी ने हास्य रस घोला है। आशा करता हूँ आप सब को यह प्रयास पसंद आएगा।
कलम के उस जादूगर को नमन करते हुए आप सबको निमंत्रित करता हूँ प्रेमचंद जी द्वारा रचित “हास्य कहानियां”
कलम के उस जादूगर को नमन करते हुए आप सबको निमंत्रित करता हूँ प्रेमचंद जी द्वारा रचित “हास्य कहानियां”
- Choosing a selection results in a full page refresh.
- Opens in a new window.